आज के समय में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार्स ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध है। कम्पनियां तरह तरह के फिचर्स से लैस कार को लेकर काम कर रही हैं। हाल ही में लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes अपने नए मॉडल 2024 Mercedes E Class केबिन से पर्दा उठाया है। उन्होंने अपने कार के फिचर्स को भी अपग्रेड किया है। आइए जानते हैं क्या क्या शनदार फिचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे।
ले सकेंगे सेल्फी फोटो
Mercedes – Benz अपने फीचर्स को अपग्रेड करते हुए सेल्फी वाले कैमरे को भी जोड़ा है। इस कार में लगे कैमरे के जरिए अब यूजर डायरेक्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे. इसके साथ साथ इस कैमरे में आप सेल्फी भी ले सकेंगे, तथा विभिन्न प्रकार के फिल्टर और सेटिंग ऑप्शन भी आपको दिया जाएगा। आप अपने अनुसार कैमरे के सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं।
Tik Tok जैसे ऐप भी मिलेंगे
कंपनी का कहना है कि लॉन्च होने के बाद शुरुआती कुछ ग्राहकों को जूम, एंग्री बर्ड्स, और टिक टॉक जैसे कई app फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस कार में लगे इन्फोटेनमेंट सिस्टम की मदद से आप टिक टॉक की वीडियो का आनंद उठा पाएंगे। इसे कार के सिस्टम में थर्ड पार्टी द्वारा इंस्टॉल किया जायेगा।
3 डिस्प्ले स्क्रीन का हुआ है इस्तेमाल
इसके अलावा इस लग्जरी कार में MBUX सुपर स्क्रीन दिया गया है। तीन स्क्रीन के साथ यह आती है। जिसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक में इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और स्क्रीन फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले दिया गया है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |