Erik Buell Electric Cycle: आज बात करने वाले है मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Erik Buell के इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे। कम्पनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है जिनका नाम Flluid-2 और Flluid-3 नाम दिया है।
Erik Buell Electric Cycle
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको अलग डिजाइन और दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह साइकिल दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक साइकिल में से एक है। यह सिंगल चार्ज में करीब 350 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है।
बैटरी और दमदार रेंज
इस इलेक्ट्रिक ई बाइक में आपको Flluid-2 में कंपनी ने अल्ट्रा-रेंज 2 kWh की क्षमता के दो रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में करीब 350 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
वही दूसरे वैरिएंट Flluid-3 में कंपनी ने 1 kWh की क्षमता की बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी को सिंगल चार्ज करके 180 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इसके बैटरी के 750 W की क्षमता का वेलियो मिड-ड्राइव मोटर दिया गया है। इसके बैटरी को 4 घंटे में 80 प्रतिशत और 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासकर यूरोप और अमेरिकी दोनों बाजारों में लॉन्च किया है जिसकी मैक्सिमम टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके साथ यह एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम पर बेस्ड है। इस ई-बाइक में 7-स्पीड गियर दिया गया है।
स्मार्ट फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक ई बाइक में आपको हेडलाइट के साथ ही हैंडलबार पर 2.3 इंच की एक स्क्रीन दी गई है जिसपर आप ई बाइक के सारे स्टेट्स को चेक कर सकती है। इसके अलावा इस पर बैटरी ऑप्शन भी शो करता रहता है।
कीमत है इतनी
इस ई बाइक की कीमत कम्पनी ने क्राउडफंडिंग कैम्पेन के माध्यम से इंडिगोगो पर लॉन्च किया गया है, जिसमें फ़्लुइड-2 के लिए शुरुआती कीमत 3,999 डॉलर और फ़्लुइड-3 के लिए 3,699 डॉलर तय की गई है. जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर 3.28 लाख रुपये के आसपास होगी।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |