पलक झपकते 32 रंग बदलती हैं ये धांसू Electric Car, 700 km देती है ड्राइविंग रेंज

BMW i-Vision Dee Colour Changing Car: पूरे दुनिया में ईवी इंडस्ट्री का विस्तार धड़ल्ले से हो रहा है। इस ईवी में अपनी दबदबा कायम रखने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे है। ऐसे में BMW कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है जो महज कुछ ही सेकंड में 32 रंग बदल सकती है।

इस साल हमारे देश के अलावा लास वेगास में भी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023 (CSE 2023) होने वाला है जिसमे BMW अपने इस इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाला है। BMW जिस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम BMW i-Vision Dee रखा है। इसे शनादार रेंज और हाईटेक फीचर्स के साथ पेश किए जा रहे है। इसकी लुक भी सबसे अट्रैक्टिव होने वाला है.

शानदार रेंज से लैस

इस BMW की i-Vision Dee इलेक्ट्रिक कार में शानदार रेंज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के माने तो इसमें मौजूद बैटरी फुल चार्ज 500 से 700 km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है। इसके अलावा कंपनी ने Less is More टैगलाइन के साथ डिस्प्ले किया है और इसमें 240 ई-इंक पैनल का प्रयोग किया गया है जो 32 कलर में पल भर में बदल सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। जरुर पढ़ें: Tata Nexon को वाट लगाने! आ रही VOLKSWAGEN की 700KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

कितनी होगी कीमत

इस कम्पनी ने अभी तक इसके बैटरी और कीमत के बारे में कोई ऑफिसियल खुलासा नही किया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल 2025 तक बाजार में उतारा जा सकता है। जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में लगाएगी 300km की दौड़, Ola की हुई बोलती बंद

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

जरुर पढ़ें: मात्र 6,000 के जुगार में साइकिल को बनाएं बाइक, जानें बेस्ट तरीका

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment