Ola New Experience Centres Opening: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत बनाने वाली Ola कंपनी के बारे में हर कोई जानता है। पिछले साल इस कम्पनी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचे एंड नंबर एक पायदान पर बने रहे है। दिसंबर महीने में उसने रिकॉर्ड लगभग 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं।
100 एक्सपीरियंस सेंटर खोलने में सफल रही
कम्पनी के कथन के अनुसार इसने पूरे साल 2022 में केवल 100 एक्सपीरियंस सेंटर खोलने में सफल रही है। कम्पनी का कहना है की ओला स्कूटर को हर लोगो के आसान पहुंच के लिए हर कोशिश कर रही है।
ऐसे में ट्वीट कर यह भी कहा है की हम अपनी एक्सपीरियंस सेंटर को बहुत ही तेजी से विस्तार कर रहे है और कंपनी 26 जनवरी तक और 100 एक्सपीरिएंस सेंटर्स और खोल दी जाएगी, और इन सभी सेंटर्स में सर्विस डेस्क भी होंगे।
Bhavish Aggarwal ने क्या कहा
इसके साथ कंपनी के सीईओ Bhavish Aggarwal ने यह भी कहा की साल 2022 ईवी सेगमेंट के लिए सबसे ख़ास रहा। साल 2022 में कई सारी कंपनियों ने इस इंडस्ट्री में अपना कदम रखा है। इसके अलावा यह भी कहा की ओला बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने देश भर में EV की पहुंच बढ़ाई है। जरुर पढ़ें: Citroen EC3: 350km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी, जल्द होगा लांच
आपको बता दें की ओला इलेक्ट्रिक की फिलहाल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद है. जिसमे Ola S1 ,Ola S1 Pro और Ola S1 Air शामिल है। कम्पनी के तीनो सकूटर रेंज और फीचर्स के मामले में सबसे खास और अलग है। कम्पनी के लोगो के बजट को देखते हुए इसने ओला S1 Air नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी कीमत मात्र 84,999 रुपए कंपनी ने रखा है। जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में 170 Km की रेंज का दावा करती है यह Electric Scooter
जरुर पढ़ें: मात्र 15,334 रुपए देकर घर लाएं यह दमदार Electric Scooter, 80km की रेंज के साथ
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |