Greta Harper ZX Series-I : Greta Electric ने भारतीय ईवी इंडस्ट्री में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को लॉन्च किया है। Greta एक मुंबई बेस्ड भारतीय स्टार्टअप कम्पनी है जो इन दिनों ईवी मैन्युफैक्चरर पर काम कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम कीमत में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है।
Greta Harper ZX Series-I Electric Scooter
कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर को कम कीमत के साथ लॉन्च किया है ताकि हर कोई अफोर्ड कर सके। कम्पनी के सीईओ के कहना है की हमारी कोशिश ईवी को हर तबके को लोगो तक पहुंच बनाना है।
कम्पनी की ओर से इसमें कई प्रकार बैटरी और पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया किसी कीमत कम्पनी ने अलग अलग रखी है।
- V2 48v-24Ah बैट्री ऑप्शन में 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज कीमत 17,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच
- V3 48v-30Ah बैट्री पैक में 100 किमी की रेंज देखने को मिलेगी। जिसकी कीमत 22,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी
- V2+60v-24Ah बैट्री विकल्प के साथ 60 किलोमीटर रेंज दी जाएगी, जिसकी कीमत 21,000 रुपये से 24,000 रुपये के बीच
- V3+60v-30Ah विकल्प वाले ई-स्कूटर में 100 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज होगी और इसकी कीमत 27,000 रुपये से 31,000 रुपये के बीच
अपने सुविधार अनुसार चार्जर चुनने का विकल्प
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते समय इसके चार्जर को अपने पसंद और चॉइस के अनुसार खरीद सकते है। चार्जर की कीमत 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच होगी। इसके साथ ही आप ऑप्टिमाइज्ड चार्जर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बैट्री को महज 5 घंटे में फुल चार्ज और 3 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है। जरुर पढ़ें: OMG! 360 डिग्री कैमरा वाला Electric Scooter, आगे-पीछे, अगल-बगल वाली गाड़ी दिखेंगी डिस्प्ले में
कंपनी ने इस Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 41,999 रुपये एक्स शोरूम रखी है। इसे आप इसके ऑफिशियल साइट से बुक कर सकते है। जरुर पढ़ें: Auto Expo: मात्र 999 रूपये में बुक करें, 107Km रेंज वाली एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर
कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध
कम्पनी लोगो की पसंद को देखते हुए इसे कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमे मिडनाइट ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, मैजेस्टिक मैजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट शामिल है। जरुर पढ़ें: मात्र 15,334 रुपए देकर घर लाएं यह दमदार Electric Scooter, 80km की रेंज के साथ
जरुर पढ़ें: Ola इस महीने शुरू करने जा रही 100 एक्सपीरिएंस सेंटर्स, ई-स्कूटर्स खरीदना होगा आसान
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |