इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki भी घरेलू बाजार में अपने नए स्कूटर Komaki DT 3000 को लॉन्च करने जा रही है।

ये एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो कि बाजार में मौजूद मॉडलों के मुकाबले सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 220 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा

इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, जैसा कि Ola के स्कूटरों में भी मिलता है।

इस स्कूटर में 3000 वाट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल कर रही है, जो कि पेटेंटेड लिथियम बैटरी (62V52AH) पैक से लैस है।

माना जा रहा है कि इसे 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

Komaki DT 3000 कंपनी की तरफ से घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली फ्लैगशिप मॉडल होगी।