आपको Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के वो 5 बड़े कारण बता रहे हैं जिनको जानने के बाद आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना लेंगे।
Okinawa Okhi 90 में 3800-वाट मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रिमूवेबल 72V 50 Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है।
Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 16 इंच के व्हील्स लगे हैं जिनका फायदा यह है कि आपको बेहतर राइड क्वालिटी मिलती है
बेहतर ब्रेकिंग के लिए Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील्स में Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है।
Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटली इन्फॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी-पोर्ट, सिक्योर पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस स्कूटर में 40 लीटर का Boot स्पेस मिलता है, जहां आप आपना जरूरी सामान रख सकते हैं। इसकी लोडिंग कैपेसिटी 250 किलोग्राम की है।
इसकी बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी मिल रही है। इसका ग्राउंडक्लेरेन्स 175mm है। 1520 mm का व्हीलबेस मिलता है।
Join Whatsapp Group
Join Telegram Channel
Arrow