Benling Aura Electric Scooter: कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Benling Aura Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Benling Aura Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


Benling Aura Electric Scooter: लगातार ईवी की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स इसमें निवेश करने में लगे हुए है। आज बहुत सारे स्टार्टअप और ऑटोमोबाइल कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर मार्केट में धूम मचाई हुई है। अब सरकार के तरफ से भी इलेक्ट्रिक वाहन की काफी ज्यादा प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि जीरो एमिशन प्राप्त किया जाए। इसी कड़ी में आज बात करने वाले है Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो किफायती दाम और दमदार रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Benling Aura Electric Scooter Price, Range, Specification 2023

यह एक चीन की ऑटोमेकर कंपनी है जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईवी मार्केट में लॉन्च कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लाख रुपए से भी कम कीमत में मार्केट में उपलब्ध है। यह बेहद क्लासिक लुक और फैंटास्टिक फीचर्स से लैस है। आपको बात दे बेनलिंग से पहले कंपनी ने भारत में आने वाले Low Speed इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर चुके थे जो है

  • Kriti   
  • Icon    
  • Falcon 

इसके बाद साल 2020 में भारत मेंबेनलिंग पहला टॉप स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। इसे बेनलिंग Aura (ऑरा) नाम दिया गया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 150 किलोग्राम तक का वजन ले सकती है।

Benling Aura Electric Scooter

बेनलिंग Aura (ऑरा) बैटरी एंड पॉवर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिटेचेबल बैटरी का प्रयोग देखने मिलता है। इसका मतलब कोई भी इसे आसानी से बाहर निकालकर इसे चार्ज कर सकता है। इसमें 2.88 kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो आकर्षक रेंज देने के लिए काफी है। बैटरी का वजन करीब 17 Kg है। इसके बैटरी को निकालने से पहले एमसीबी को ऑफ कर लें। इसके अलावा इसके बैटरी पर आपको पर 3 साल की वारंटी मिलती है

SpecificationDetails
रेंजसिंगल चार्ज में 120km
टॉप स्पीड60km/hr
बैटरी प्रकारडिटैचेबल लीथियम-आयन
बैटरी वजनतकरीबन 17 Kg
बैटरी पावर72V/40Ah पावर
चार्जिंग समयकरीब 4 घंटे
मोटर2500 BLDC इलेक्ट्रिक मोटर

बेनलिंग Aura (ऑरा) मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.88 kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ 2500 W की मोटर को अटैच किया गया है जो 3.35 bhp की पावर देती है। कम्पनी के तरफ से इस्तेमाल किए गए मोटर तथा कंट्रोलर पर 2 साल की वारंटी मिलती है।

Battery Pack 2.88 kWh
Motor2500 W
Motor Power3.35 bhp
Top Speed60 Km/ph 
Range 120 Km/charge (Company Claim)
Price 73,000/- (Ex-Showroom)

बेनलिंग Aura (ऑरा) रेंज और टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई परफोर्मेंस लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज बैटरी पर करीब 120 किलोमीटर प्रति चार्ज और स्पोर्ट मोड में लगभग 60 किमी प्रति चार्ज तक की सीमा है। वही इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

जरुर पढ़ें: IVoomi City Electric Scooter: इस महंगाई घर लाए 100 Km रेंज वाला स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर


बेनलिंग Aura (ऑरा) चार्जिंग टाइम

इस पावरफुल और दमदार बैटरी को इसके साथ दिए गए चार्जर से आसानी से चार्ज कर सकते है। इसमें 10 एंपियर चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है जिसके वजह से यह बैटरी को लगभग 3:30 से 4 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

Benling Aura Electric Scooter

बेनलिंग Aura (ऑरा) कलर ऑप्शन

कम्पनी इसे शानदार और आकर्षक डिजाइन के साथ साथ इसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया है।

  • मैट ब्‍लेक
  • मैट प्‍लम पर्पल
  • ग्‍लॉसी ब्‍लू।

इसके साथ बेहतर राइडिंग देने के लिए कम्पनी के तरफ से चार राइडिंग मोड दिए गए है। लो, इको, स्‍पोर्टस और टर्बो मोड। राइडर्स की अलग-अलग जरूरतों के अनुसार कंपनी ने चार राइडिंग मोड दिए हैं।

जरुर पढ़ें: Atum Vader Electric Bike प्राइस, रेंज, कीमत, बैटरी, टॉप स्पीड, बुकिंग


बेनलिंग Aura (ऑरा) स्पेसिफिकेशन

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई स्मार्ट फीचर्स से भी लैस है। इसका सीट लंबी, चौड़ी और कंफर्टेबल है। इसके साथ इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में गोल हेडलाइट्स, रियर-व्यू मिरर, बिल्ट-इन टर्न सिग्नल और फ्लैट सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें 220एम एम का डिस्क ब्रेक फ्रंट में दिया गया है। वही रियर में ड्रम ब्रेक्स हैं जो की केबल ऑपरेटेड हैं।

स्मार्ट फीचर्स से लैस

इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, स्मार्ट ब्रेक डाउन असिस्टेंस सिस्टम, इंटेलिजेंट डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल, रिमोट कंट्रोलर के साथ स्मार्ट की (चाबी), साइड स्टैंड सेंसर, स्‍मार्ट पार्किंग असिस्‍टेंट स्विच, पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप, डिटेचेबल बैटरी, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और फास्ट चार्जिंग जैसे स्मार्ट फीचर मिलते हैं।

बेनलिंग Aura (ऑरा) कहां से खरीदे

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कंपनी के ऑफिशियल साइट से जाकर बुक कर सकते है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी शोरूम से भी कॉन्टैक्ट कर बुक कर सकते है। जरुर पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जरूरत


बेनलिंग Aura (ऑरा) कीमत

SpecificationDetails
कीमत99 हजार रूपए
रेंजसिंगल चार्ज में 120km

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने एक लाख रुपए से भी कम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 73,000 रूपए एक्स शोरूम है। अलग-अलग शहरो, समय और सब्सिडी के अनुसार कीमतों में परिवर्तन हो सकते हैं।

Benling Aura Electric Scooter ऑफिशियल वेबसाइट

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और ज्यादा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://www.benlingindia.com/benling-aura/

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है?

Ans: सिंगल चार्ज पर मैक्सिमम 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है।

Q2. Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस क्या है?

Ans: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बंगलुरू में ऑन रोड कीमत 99 हजार रुपये है। 

Q3. Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: स्कूटर की मैक्सिसम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Benling Aura Electric Scooter Price, Range, Specification 2023 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment