Hyundai Ioniq 5 Electric Car Delivery Start From March: पिछले एक दो सालो में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में हाई ग्रोथ देखने को मिला है। ऐसे में कई सारे इलेक्ट्रिक वाहन इस इंडस्ट्री में नए तरीके से पेश किये गये है। ऐसे में हम बात करने वाले है एक इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जिसकी डिलीवरी मार्च महीने से शुरू कर दी जाएगी। Hyundai Ioniq 5 Electric car का इंतज़ार लोगों का काफी समय पहले से था. अब डिलेवरी की कन्फर्म डेट आ गई है…
Hyundai Ioniq 5 Electric car
यह Hyundai कम्पनी के दूसरा इलेक्ट्रिक कार है जिसे हाल में ही ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। हालांकि इसकी बुकिंग दिसंबर महीने से ही शुरू कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की रोजाना करीब 15 बुकिंग हो रही हैं। अब तक कुल करीब 650 से भी अधिक बुकिंग हो चुकी है।
बैटरी पावर और रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में सुपर एडवांस्ड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लिथियम आयन की दो बैटरी पैक 58 kWh और 72.6 kWh दी जा रही है। इसके बैटरी के साथ 214 बीएचपी पावर वाले मोटर लगे हुए है जो 350 एनएम का पीक टॉर्क देती है।
यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 385 किमी और 631 किमी की रेंज देती हैं। कम्पनी के दावे के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 18 मिनट में 80% बैटरी चार्ज हो जाता है।
स्मार्ट फीचर्स
इस सुपर एडवांस्ड इलेक्ट्रिक कार में कई सारे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन मुख्य डिस्प्ले और दूसरा 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गया है जिसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर इस्तेमाल कर सकते है। इसमें सेफ्टी के खयाल से 6 एयर बैग भी दिए है। जरुर पढ़ें: Hop Oxo Electric Bike: 150 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुई लॉन्च
बैटरी | दो बैटरी पैक 58 kWh और 72.6 kWh |
रेंज | 385 किमी और 631 किमी |
डिलीवरी | मार्च से शुरू |
कीमत | 44.95 lakh रुपये (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
कीमत क्या है
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी इसे मात्र ₹44.95 lakh (ex-showroom ) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के साथ ही kia ev6 को चुनौती दे रहा है। जरुर पढ़ें: 32 हजार की छोटी कीमत के साथ खरीदें यह Electric Scooter, एंटी थेफ्ट अलार्म फिचर्स के साथ उपलब्ध
जरुर पढ़ें: लॉन्च की नई B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त रेंज के साथ उठाएगी 250Kg तक का वजन
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |