Maruti Celerio CNG! रॉयल एनफील्ड से ज्यादा माइलेज देती है ये कार

Maruti Celerio CNG: ईवी इंडस्ट्री के साथ साथ सीएनजी वाहनों का भी बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस इंडस्ट्री में भी कई तरह के वाहन लॉन्च हो रहे है। अगर में अगर आप भी महंगे पेट्रोल और डीजल से निजात पाना चाहते है तो यह सीएनजी कार बेस्ट है। यह सीएनजी कार दैनिक इस्तेमाल के लिए भी काफी बेहतर है। कार का नाम Maruti Celerio CNG हैं..

Maruti Celerio CNG

इसे मारुति द्वारा सीएनजी बाजार में लॉन्च किया गया है। इसमें रेंज और कीमत कंपनी के तरफ से काफी आकर्षक दिए है। यह एक किफायती सीएनजी कारो में से एक है।

दमदार इंजन का किया गया है इस्तेमाल

इस शानदार सीएनजी कार में 5-स्पीड मैनुअल 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है। यह इंजन 67 PS की पावर और 89 NM का टार्क पैदा करती है।वही यह सीएनजी कीट के साथ 56.7 पीएस की पावर और 82 एनएम का टार्क जेनरेट करती है।

शानदार माइलेज

यह सीएनजी कार एक लीटर सीएनजी में करीब 35 किलोमीटर की माइलेज देने ने समर्थ है। वही यह पेट्रोल इंजन के साथ 26.68 kmpl और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 25.24 kmpl का माइलेज देती है।

स्पेसिफिकेशन

  • 313 लीटर बूट स्पेस से लैश
  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • मनोरंजन और सुरक्षा के लिए कार में Android Auto और Apple CarPlay
  • 5 सीटर कार
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ओवर स्पीड वार्निंग

कीमत क्या है

इस सीएनजी कार को कंपनी ने किफायती दामों के साथ लॉन्च किया है। कम्पनी इसे मात्र 6.72 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतारी है। इसके अलावा कार की कीमत वैरिएंट पर निर्भर करती है। बाज़ार में दस्तक दे रही Volvo की नई इलेक्ट्रिक कार, लांच डेट हुआ कन्फर्म

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment