Bajaj Chetak ने 18km बढ़ाई अपनी रेंज, जानें फुल चार्ज में कितना देगा माइलेज?

ईवी मार्केट ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Bajaj Auto ने भी मार्केट में मौजूद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाने की कोशिश कर रही है।  

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इसके लिए कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए अपडेटेड वर्जन के साथ मार्केट में पेश करने जा रही है. यह पहले के मुकाबले 18 से 20 किलोमीटर की ज्यादा रेंज ऑफर करेगा। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

ऑफिशियल सर्कुलर के अनुसार, वर्तमान में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 90km आईडीसी रेंज के साथ आता है. 

Flight Path

जबकि नए होमोलोगेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार रेंज 108km तक बढ़ जाएगा। इससे इसकी सेल्स में काफी मदद मिलने वाली है और यह अपनी प्रतिस्पर्धा को सीधा टक्कर भी दे सकता है। 

Dashed Trail

पिछले 2 महीने से नंबर-1 पोजीशन पर कायम है। फेस्टिव सीजन में ओला को स्कूटर्स की काफी ज्यादा डिमांड थी और सेल भी हुई थी।

इसके कीमत भी पहले वाला 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली, सभी सब्सिडी को छोड़कर) रहने वाला है। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke