Oben Rorr Electric Bike Emi Plan: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी Oben Electric ने अपने दमदार प्रोडक्ट Oben rorr पर के नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में आप मात्र 11,000 रूपये के डाउन पेमेंट पर नई इलेक्ट्रिक बाइक को अपने घर ला सकते है।
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको दमदार रेंज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और बैटरी पावर देखने को मिलता है। कम्पनी की ओर से इसमें 4.4 kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ 1000W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर IPMSM तकनीक पर काम करती है।
अगर इसकी रेंज की बात करे तो यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी सबसे खास इसमें स्मूथ राइडिंग के लिए तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है। इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
मात्र 11,000 के डाउन पेमेंट में ऐसे खरीदे
वैसे कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की ऑन रोड कीमत 1,07,136 रुपये रखी है। लेकिन आप इस ऑफर के तहत मात्र मात्र 11,000 के डाउन पेमेंट में अपना बना सकते है।
मान के चले की अगर आप 11,000 के डाउन पेमेंट करते है तो बचे पूरे 96,137 रुपए का कम्पनी के साथ टाई अप बैंक लोन अप्रूव कर देगा। इसके बाद आप पूरे तीन साल तक 9.1 की ब्याज दर से हर महीने 3089 रूपये ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Sir I am from Indore MP .I want to purchase this bike, so where to contact for this.