देश की सबसे चर्चित स्कूटी कंपनी jupiter के बारे में हर कोई जानता है।।इसने ऑटो सेक्टर में कई बेहतरीन स्कूटर को लॉन्च कर स्कूटर सेगमेंट में राज कर रही है। आज इसी बीच Jupiter Z SmartXonnect स्कूटर के बारे में बात करने वाले है जिसे आप बहुत ही कम कीमत के साथ अपना बना सकते है। इसे आप मात्र 10000 रुपए डाउनपेनेट कर घर ले जा सकते है।
मिलते है दमदार इंजन
इस स्कूटर में आपको 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.88 पीएसपी की पावर और 28.8nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह एक लीटर पेट्रोल में करीब 50 किलोमीटर का यह माइलेज देता है। इसमें 6 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। नॉर्मल स्कूटर की तरह इसमें में सारे फीचर्स दिए गए है। इसमें 20लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। बाकी फीचर्स सामान्य है।
कीमत और डाउनपेमेट, ईएमआई प्लान
कम्पनी ने इसकी कीमत 85246 रुपए एक्स शोरूम रखी है। ऑन रोड इसकी कीमत 101830 रूपये तक चली जाती है।
अगर डाउनपेमेंट की बात की जाए तो इसे आप केवल 10000 रूपये की डाउनपेमेट का घर ला सकते है। बाकी का लोन अप्रूव हो जायेगा। लोन अप्रूव हुए पैसे पर 9.7% ब्याज के दर से 36 महीने तक हर महीने 2,950 रूपये जमा करने होंगे। ऐसे में आपको ऑन रोड कीमत के हिसाब से 14370 रुपए ज्यादा भरना होगा।
उसी तरह अगर आप 2500 हजार का डाउनपेमेंट कर इसे अपना बनाने हो तो ऑन रोड कीमत के हिसाब से 8010 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |