Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter: ओला अभी के वक्त में हर किसी के जुबान पे इसका नाम सुनने को आपको मिल जायेगा। ओला ने अपनी ब्रांडिंग की प्रचार काफी हद तक कर दिया है यही कारण है की बच्चा से भी पूछो तो ओला के बारे में बता देगा की ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर आती है। मगर आप थोड़ा सा रुकिए, भारतीय बाजार में ओला से भी कई बेहतर कंपनी मौजूद है. जो अपनी बेस्ट प्रोडक्ट को डेवलप कर रहे है, मगर हमे जानकारी न हों के कारण ओला की ओर चले जाते है। ओला की प्रोडक्ट की दाम भी अधिक होती है। आज आपको एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है, जो बेहतर रेंज के साथ साथ ये आपके बजट में भी आने वाली है।
Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter है। जिसे हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है। जिसमे आपको सिंगल चार्ज पे 100km की रेंज मिलती है। इसमें आपको 1.8 kwh की क्षमता वाली लिथियम आयन की बैटरी दी गई है। जिसके साथ आपको 2.7 kwatt की इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
मात्र 999 रूपये में करें बुक, मिलेगा 16 लीटर का बूट स्पेस, 63 Kmph टॉप स्पीड
Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter टॉप स्पीड, वारंटी और ब्रेक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली टॉप स्पीड के बारे में बात करे तो इसमें आपको 60km/hr की टॉप स्पीड दी गई है। साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे आपको पूरे 3 साल की वारंटी देखने को मिलती है। जो आपके लिए प्लस प्वाइंट होने वाला है। अगर 3 साल के अंदर किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो कंपनी इसकी मेंटेनेंस करेगी। इसमें मिलने वाली ब्रेक में आपको फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
बैटरी | 1.8 kwh की क्षमता वाली लिथियम आयन |
मोटर | 2.7 kwatt |
रेंज | 100 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 60 किमी/घंटा |
कीमत | 79,090 रुपये (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
River Indie: सिर्फ ₹2407 मंथली EMI पर घर ले जाएँ Electric स्कूटर, धाकड़ रेंज के साथ मिलेगा जबरदस्त फीचर्स
Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की कीमत
अब बात करते है सबसे खास चीज के बारे में जो की इसकी कीमत जीने वाली है। इसे खरीदने के लिए आपको भारतीय बाजार में करीब ₹79,090 रुपए के आस पास की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी।
Zelio Electric Scooter: 120km रेंज के साथ सस्ते कीमत में खरीदें
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |