ओबेन ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर (Rorr) को लॉन्च किया है.

यह बाइक एक नियो स्पोर्ट्स कैफे रेसर स्टाइल के साथ आती है और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है.

इसकी शुरूआती कीमत 99.999 रुपये तक की गई है. Oben Rorr बाइक कई रेंज और नए फीचर्स में उपलब्ध है.

Oben Rorr की प्री-बुकिंग 18 मार्च से शुरू हो गई है. इसे मात्र 999 रुपये में बुक कराया जा सकता है.

यह एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज देती है.

बाइक की डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी.