भारतीय बाजार में बही के वक्त में आपको कई दमदार बाइक देखन को मिल जायेंगे। जिसमे आपको कई नई कंपनियों के साथ में पहले से मौजूद कंपनियों ने दमदार बाइक बनाया है। इसी कड़ी ट्रायम्फ इंडिया द्वारा अपनी नई बाइक को मार्केट में 15 मार्च को अनवील करने वाली है। इस बाइक की डिजाइनिंग इतनी दमदार होने वाली है की आप देखते ही इसे फिदा हो जायेंगे। तो चलिए जानते है विस्तार से।
Triumph Street Triple R and RS बाइक की पावरट्रेन
आपको बता दे की इस बाइक को मार्केट में लॉन्च करके की लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी है। जिसकी जानकारी कंपनी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से दी है। इस बाइक की सबसे पहले पावर ट्रेन की बात की तो इसमें आपको इंजन द्वारा 120hp की पावर को जेनरेट करने में सक्षम है। वही इस कंपनी ने इसमें दो वेरिएंट को लॉन्च किए है। जिसमे दूसरा वेरिएंट RS की इंजन 130hp की पावर प्रोड्यूस करती है।
Triumph Street Triple R and RS बाइक की गियरबॉक्स और राइडिंग मोड
कंपनी ने इस बाइक के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए गियर बॉक्स में अपडेट किया है। इसका नया फ्रीर-फ्लोइंग एग्जॉस्ट, इनलाइन-ट्रिपल साउंड जेनरेट करता है। जिसके लिए यह स्ट्रीट ट्रिपल रेंज जानी जाती है। इस बाइक में आपको चार राइडिंग मोड दिए गए है। जिसमे आपको रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर-कॉन्फिगरेबल देखने को मिलने वाला है। वही इस मोड के साथ आपको थ्रॉटल मैप भी जोड़ा है। जिससे इसमें और भी चीजे बेहतर हो सके।
₹1 प्रति किलोमीटर के खर्च में चलाएं! महज 2490 रुपए में लाएं घर
Triumph Street Triple R and RS बाइक की कीमत
अब बात करते है बाइक के दोनो वेरिएंट की कीमत कितनी होने वाली है। तो वैसे इसकी कीमत को अभी ऑफिशियल अनाउंस नही किया गया है मगर इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने वाली है। जो की करीब 10 लाख से लेकर 12 लाख रुपए के आस पास की एक्सशोरूम कीमत होने की उम्मीद है।
Okaya की नई Class IQ इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जाए मात्र ₹2,254 में
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Scooters With Big Boot Space: चाहिए बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर, तो ये मॉडल्स बनें हैं आपके लिए