Suzuki ने अपनी नई स्पोर्ट्स एडवेंचर और टूरर बाइक V-Strom SX 250cc को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है.
इसकी कीमत 2,11,600 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. V-Strom SX कंपनी की 250cc एडवेंचर टूरर सेगमेंट में पहली बाइक है.
सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स को ‘टफनेस इन ए स्लेंडर शेल’ के डिजाइन कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है. जिससे इसका लुक एडवेंचर बाइक की तरह है.
V-Strom SX को तीन रंग ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें चैंपियन येलो नंबर 2, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर शामिल हैं.
इसमें 249cc, 4 स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, ऑयल कूलर SOHC इंजन है. जो तेज और बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.
स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसे सुजुकी इज़ी स्टार्ट सिस्टम, सुजुकी राइड कनेक्ट और यूएसबी आउटलेट जैसे फीचर्स लैस किया गया है.
इससे मोबाइल फोन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, स्पीड से अधिक चेतावनी, फोन की बैटरी लेवल डिस्प्ले और आगमन जैसी जानकारी मिलती है.