सिंगल चार्ज में 143 Km रेंज, इस EV Scooter के फीचर्स के सामने है सब फीका

By: Ecovahan

आज बात करने वाले है है BG C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे आप काफी स्मार्ट फीचर्स के साथ और किफायती कीमत के साथ अपना बना सकते है। 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप कम्पनी BGauss ने ईवी मार्केट में लॉन्च किया है. इसमें आपको दमदार रेंज और टॉप स्पीड देखने को मिलता है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इसमें आपको Reverse Mode का ऑप्शन दिया गया है। उल्टी दिशा में यह स्कूटर 3 Km/h की स्पीड से चलता है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 2500 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।  

Flight Path

पिछले 2 महीने से नंबर-1 पोजीशन पर कायम है। फेस्टिव सीजन में ओला को स्कूटर्स की काफी ज्यादा डिमांड थी और सेल भी हुई थी।

Dashed Trail

स्कूटर को कम्पनी ने 4 मॉडल में पेश किया है जिसकी कीमत 76,199 से 1,04,999 लाख रुपये की एक्स शोरूम तक जाती है। 

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke