हीरो इलेक्ट्रिक जल्द ही 2022 के लिए ऑप्टिमा सीएक्स सीरीज़ को अपग्रेड करेगी. उसी की कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दो वेरिएंट्स- CX और CX ER (एक्सटेंडेड रेंज) में पेश किया जा सकता है.

हीरो इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट ने मौजूदा सीएक्स को दिल्ली में 62,190 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है.

ऑप्टिमा सीएक्स पिछले मॉडल के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा पावरफुल होने की उम्मीद है.

इलेक्ट्रिक मोटर की पावर पहले की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है और इससे इसे हाई स्पीड मिलेगी.

ऑप्टिमा सीरीज में 52.2 वोल्ट, 30Ah लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक होता है. बेस सीएक्स वैरिएंट को सिंगल यूनिट मिलती है जो 82 किमी की रेंज देती है

बैटरी पैक 550W इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा प्रदान करता है जो 45 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 1.2kW (1.6 bhp) की पावर दे सकती है.

ऑप्टिमा सीएक्स रेंज की कीमत संभवतः 60,000 रुपये से 70,000 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती हैं.