ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया में अपनी बहुप्रतीक्षित टाइगर स्पोर्ट 660 एडवेंचर को भारत में लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने 50,000 रुपये की टोकन राशि पर नए मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है
हालांकि, इसकी डिलीवरी अभी शुरू नहीं हुई है, इसके अप्रैल महीने में शुरू होने की उम्मीद है
ट्राइडेंट 660 की तरह नई टाइगर स्पोर्ट 660 भी राइड-बाय-वायर तकनीक और दो राइडिंग मोड- रेन एंड रोड के साथ मिलेगी
इसकी कीमत 8,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है
बाजार में इसका मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी से होगा.
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 में 660 CC का इंजन मिलेगा, जो 10,250 rpm पर 81 PS/80 bhp (59.6 kW) पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm टॉर्क जनरेट करता है
कलर ऑप्शन- कोरोसी रेड-ग्रेफाइट, ल्यूसर्न ब्लू-सैफायर ब्लैक और ग्रेफाइट-सफायर ब्लैक है.
Join Telegram Channel
Join Whatsapp Group
Arrow