इलेक्ट्रिक स्कूटर के जबरदस्त डिमांड के बीच भारत में हीरो वर्ल्ड अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 Pro और Vida V1 Plus को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज क्रमशः 165 Km और 143km है। लेकिन जैसे ही कस्टमर्स को इन स्कूटर्स की डिलीवरी मिलती है क्लेम्ड रेंज में काफी अंतर देखने को मिली है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा..
पहले रियल रेंज की नहीं दी गई जानकारी
आपको बता दें कि Vida स्कूटर ने अब तक 165 किलोमीटर और 143 किलोमीटर स्कूटर की IDC रेंज को ही बताया है। कंपनी ने अब तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रियल रेंज के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में यदि IDC रेंज और रियल रेंज की तुलना एक साथ की जाए तो दोनों के बीच 20 किलोमीटर का अंतर देखने को मिलता है।
कस्टमर को मिला धोखा
कस्टमर को स्कूटर खरीदने के बाद ही मालूम चल पाती है कि इतना बड़ा डिफरेंस उन्हें राइडिंग रेंज में मिलता है। जब इन स्कूटर की डिलीवरी स्टार्ट हुई और लोगों ने इन्हें ऑनरोड चलाना शुरू किया तब जाकर कस्टमर को पता चला कि रियल रेंज और claimed रेंज में बड़ा गैप देखने को मिल रहा है। यह पढ़ें:👉Electric Scooter: मात्र 2 घंटे के चार्ज पे चलाए 100 Km! कीमत है बजट में फिट
ऐसे में कम्पनी के ऊपर कई सारे धोखाधड़ी के सवाल उठ रहे हैं। कम्पनी को लोगों की तरफ से काफी हेट भी मिल रही है। रियल वर्ल्ड रेंज काम होने के कारण अब Vida scooter प्रीमियम सेगमेंट स्कूटर नहीं रहा। इनकी कीमत 1.45 लाख रुपए से लेकर 1.59 लाख रुपए के बीच होती है। यह पढ़ें:👉बड़ा ऐलान! भारतीय मार्केट में कब्जा जमाने आ रही Honda की दो दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 मात्र ₹5,577 की EMI कीमत में घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 160 Km की रेंज