ईवी का बाजार पूरे विश्व में काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हर कम्पनी इस इंडस्ट्री में अपना पैर पसारने में लगी हुई है। हाल में ही मीडिया खबर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में लैपटॉप बेचने वाली कम्पनी Acer अपने नए इलेक्ट्रिक साइकिल (E-Bike) को लॉन्च करने की घोषणा की है।
इस ई बाइक में आपको कई सारे सुपर एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कम्पनी ने इसे आकर्षक तरीके से लॉन्च करने की योजना बनाई रखी है। कम्पनी कथन के अनुसार यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकी सुविधाओं के साथ आती है जो राइडर की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को जान सकती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम कंपनी ने Acer ebii रखी है।
बैटरी और टॉप स्पीड
इस ई बाइक को कम्पनी ने खास कर शहरो के लिए डिजाइन और पेश करने की योजना बना रहा है। सबसे खास बात यह है की इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रेम में ही बैटरी को जगह दी गई है, इसकी बैटरी को महज 2.5 घंटे के भीतर फुल चार्ज किया जा सकता है। यह पढ़ें:👉 Odysse Vader: देश में लॉन्च हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक बाइक, 125Km की रेंज और 999 रुपये में करें बुक
इस ई बाइक की सिंगल चार्ज रेंज करीब 110 किलोमीटर (70 मील) के आसपास है और इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर के आस पास है। इसका वजन सिर्फ 35 पाउंड यानी कि महज 16 किलोग्राम है। यह पढ़ें:👉 मात्र ₹2,104 में बनाए अपना! 60km रेंज वाली इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को..
कीमत है इतनी
इस सुपर ई बाइक की कीमत कम्पनी के किफायती रखने की बात कही है। इसकी डाइमेंशन लंबाई: 1578 मिमी, चौड़ाई: 552 मिमी, उंचाई: 1024 मिमी है। फिल्हाल इसके कीमत को लेकर कम्पनी के तरफ से कोई भी इनफॉर्मेशन को शेयर नहीं किया गया है। यह पढ़ें:👉 E-Scooter: मात्र ₹52,875 की कीमत में बनाएं अपना! ₹1,592 की क़िस्त पर लाएं घर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 220km की धाकड़ रेंज के साथ धूम मचाने आ गई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर