सिंगल चार्ज में 350Km दौड़ती है ये E-Bike! लुक बिल्कुल Cycle जैसा

इलेक्ट्रिक बाइक, कार और स्कूटर के अलावा अब इलेक्ट्रिक साइकिल का भी चलन अब धीरे धीरे ग्लोबल ईवी मार्केट में तेजी से फैल रहा है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

अमेरिका की Eunorau Flash नामक कम्पनी ने एक ई बाइक को लॉन्च किया है जिसमे तीन अलग-अलग बैटरियां कंपनी के तरफ से इस्तेमाल किया गया है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

मिली जानकारी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में करीब 350 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज देती है. 

इस नए इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाने के लिए कम्पनी एल्यूमीनियम और स्टील का इस्तेमाल किया है। 

कम्पनी इस Eunorau Flash को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है। वैरिएंट में फ्लैश-लाइट, फ्लैश एडब्ल्यूडी और केवल फ्लैश शामिल है  

इसमें 2,808 Wh की क्षमता की एलजी बैटरी का उपयोग किया गया है। यह बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 350 किलोमीटर (पैडल के साथ) तक का ड्राइविंग रेंज देती है। 

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke