यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप 155 सीसी मोटरसाइकिल वाईजैडआफ आर15एम का वर्ल्ड जीपी 60वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है.
बाइक ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आइकॉनिक वाइट और रेड स्पीड ब्लॉक कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है.
यामाहा वाईजैडआफ आर15एम वर्ल्ड जीपी एडिशन की शुरूआती कीमत 1,88,300 रुपये रखी गई है.
वाईजैडआफ आर15एम वर्ल्ड जीपी 60वीं वर्षगांठ का एडिशन है. इस बाइक के स्पेशल एडिशन में गोल्डन अलॉय व्हील और गोल्डन ट्यूनिंग फोर्क एंब्लेम है.
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन इशिन चिहाना ने कहा कि वाईजैडएफ-आर15एम हमारी रेसिंग विरासत की याद दिलाने से कहीं ज्यादा है.
इसमें 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, एसओएचसी, 4-वॉल्व इंजन है,
नई कीमतों के साथ भारत में R15 V4 रेंज की कीमत 1.76 लाख रुपये से लेकर 1.86 लाख रुपये (एक्स शो-रूम) हो गई है.