MG Comet EV Production Starts: इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में अभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ साथ इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर का बाजार भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एमजी मोटर देश के सबसे छोटे इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को 19 अप्रैल को लोगों के सामने लॉन्च करने वाले हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको दमदार फीचर्स और रेंज देखने को मिलने वाले हैं
खबरों की माने तो कंपनी ने अपने हलोल प्लांट में एमजी कॉमेट ईवी का उत्पादन शुरू कर दिया है और इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की एक एंट्री लेवल मॉडल होगी और इसके माध्यम से एमजी एक बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचना चाहती है।
दमदार बैटरी पैक का किया गया है इस्तेमाल
खबरों की माने तो इस इलेक्ट्रिक कार में दमदार लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। एमजी कॉमेट ईवी को 17.3 kWh की बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा जो सिंगल चार्ज में करीब 250 किमी का रेंज में सक्षम है। यह पढ़ें:👉 200% तक बढ़ी EV Cars की बिक्री! TATA इलेक्ट्रिक रेस में सबसे आगे
बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें दो ड्राइविंग मोड – नार्मल व स्पोर्ट दिया जाएगा तथा इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक सीमित रखी जायेगी। इसके बैटरी को आप मात्र 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके बैटरी और मोटर पर करीब 3 साल का वारंटी भी दिए जाने की उम्मीद है। कॉमेट ईवी को भारत में ही असेम्बल किया जाएगा तथा इसकी कीमत कम से कम रखने के लिए एमजी इसकी 60% तक लोकलाइजेशन करने वाली है। यह पढ़ें:👉 सिर्फ 17 हजार में मिलेगा Jio Electric Scooter, मुकेश अंबानी तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य
स्मार्ट फीचर्स से होगी लैश
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको बेहतर डिजाइन और आकर्षक लुक देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी का यह सबसे छोटू इलेक्ट्रिक कार में से एक है जिसमें आपको पर्याप्त मात्रा में इंटीरियर स्पेस प्रोवाइड किया गया है। इसके साथ इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खयाल बखूबी रखा गया है। यह पढ़ें:👉 मात्र ₹2,986 की आसान EMI में घर लाएं Ather 450X ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगा 146km की रेंज
बैटरी | 17.3 kWh लिथियम आयन |
मोटर | 1000 वाट |
रेंज | 250 किलोमीटर |
बैटरी और मोटर पर | 3 साल का वारंटी |
टॉप स्पीड | 100 किमी/घंटा |
कीमत | 10 से 12 लाख रुपए (एक्स शोरूम) |
लॉन्च डेट | 19 अप्रैल २०२३ |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
इसके 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन दिया जाएगा, जिनका उपयोग क्रमशः इंफोटेनमेंट सिस्टम व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले के लिए किया जाएगा। इसके डाइमेंशन में लंबाई 2974 मिमी, ऊँचाई 1631 मिमी तथा चौड़ाई 1505 मिमी रखी जायेगी। सबसे खास बात इसमें इसमें चार सीट्स व तीन दरवाजें दी जायेगीं। यह पढ़ें:👉 Ola Discount Offer: ₹5000 कम कीमत के साथ Ola Electric खरीदने का आखिरी मौका
कीमत क्या होगी
खबरों की माने तो कम्पनी का यह एक सबसे छोटे इलेक्ट्रिक कार में से एक है। फिलहाल कंपनी से 10 से 12 लाख रुपए के बीच लांच कर सकते हैं।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 85 हजार के शुरूआती कीमत में Hero ने लॉन्च किए तीन E-Scooter