146 Km रेंज वाला Ather 450X ई-स्कूटर का दाम घटा

By: Ecovahan

कम्पनी Ather ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X के दाम को काफी हद तक कम कर दिया है 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

Ather का यह फैसला ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को attract करने के लिए लिया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ज्यादा हो सके और ईवी मार्केट पर राज कर सके। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

अब 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 15 हज़ार घटा दिया गया है 

Dashed Trail

यह 98,183 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने 450 Plus वेरिएंट को समाप्त कर दिया है 

इसके अलावा कम्पनी ने एक और 450 Plus प्रो पैक वेरिएंट पेश किया है जिसमें वे सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे जो पहले स्टैंडर्ड वेरिएंट में मिलते थे। अब इसकी कीमत 1,28,443 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगा 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke