Why Ola S1 Pro is Electric Scooter King? भारत की नई स्टार्टअप कंपनी Ola ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दम पर भारत के इलेक्ट्रिक वाहन की बहुत बड़ी हिस्से को आज कैप्चर कर रखा है। ऐसे में आप खुद इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को एनालाइज कर सकते है की आखिर इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा क्या खास है. जिसके वजह से आज इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के बड़े हिस्से पे अपना कब्जा जमाये हुए है। Ola की अबतक की सबसे दमदार मॉडल Ola s1 Pro ने एक अलग ही रुतबा बनाकर रखा है। जिसके टक्कर में अभी के वक्त में मार्केट में शायद ही कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हो।
Ola s1 Pro में मिलती है 181km की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंपनी की ओर से 181km की रेंज को लेकर दावा किया जाता है। जिसमे आपको लीथियम आयन की दो बैटरी पैक दी जाती है जिसमे एक फिक्स्ड बैटरी तो दूसरी रिमूवल बैटरी होती है इन दोनो बैटरी को एक साथ जोड़ने पर 4 kwh की पावर होती है। जिसके साथ में आपको 8500 वाट की बीएलडीसी तकनीक पे आधारित इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। जो बेहतर पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Ola s1 Pro में औरों से क्या मिलती है खास
वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई खास चीजे दी गई है जो औरों से अलग बनाने में इसे मदद करती है। इसमें आपको लंबी रेंज जो अलग बनाती है इसके साथ ही इसमें मिलने वाली टॉप स्पीड जो करीब 110km/hr से अधिक की मिलती है। ये दोनो चीजे खासकर औरो से इसे आगे ले जाने में मदद करती है। इन्ही सब कारणों से लोगो को काफी पसंद आ रहा है, इसकी सेल की ग्राफ काफी ऊपर है। यह पढ़ें:👉 सिंगल चार्ज पर 110 Km चलेगी यह Electric Scooter! मात्र 2000 में कराएँ बुकिंग
Ola s1 Pro को कब लाया गया था मार्केट में?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस मॉडल को पिछले वर्ष 2022 में ग्राहकों के लिए मार्केट में लॉन्च किया था। जिसके लॉन्चिंग के बाद ही लोगो ने इसकी जमकर खरीदारी की और इसे मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेडल दिला दिया। इसके साथ ही इसमें मिलने वाली फीचर्स पे भी ध्यान दे तो आपको इसमें सभी नॉर्मल फीचर्स मौजूद मिलते है और उनके अलाव इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा जिसकी मदत से ब्लूटूथ और वाईफाई के जरिए अपने फोन को स्कूटर से कनेक्ट कर पाएंगे। वही इसकी कीमत करीब ₹1.25 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत होने वाली है। यह पढ़ें:👉 Flipkart से बुक करें यह धांसू Electric Bike! खरीदना हुआ बेहद आसान!
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 Ola और Simple One को टक्कर देने आ रही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर