आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी राइडिंग रेंज बहुत शानदार मानी जा रही है.
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4kW का बैटरी पैक दिया गया है. यह एक बार फुल चार्ज पर 180 किमी से ज्यादा की रेंज देती है.
इसमें एक 4000 वॉट की मोटर लगी है. यह तीन अलग-अलग रंगों- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में आती है.