आज हम आपको कुछ ऐसे टू व्हीलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें न नंबर की जरूरत है और न ही उन्हें चलाने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।

Hero Ebby इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की एक बेहतरीन स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹72,000 में पेश किया है।

Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹49,000 में पेश किया है। यह स्कूटर पांच कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Evolt Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹45,999 में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹57,999 रखी गई है।

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹41,919 में पेश किया है। यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Ampere REO इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹48,370 में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹62,652 रखी गई है।

Ampere Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹42,999 में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹59,990 रखी गई है।