Ola Scooter Hill Test: जबसे ओला कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है तब से लेकर आज तक हजारों एक्सपेरिमेंट इन स्कूटर के ऊपर किए जा चुके हैं। आज हम एक ऐसे ही एक्सपेरिमेंट के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्होंने यूट्यूब पर एक शख्स ने किया है। दरअसल एक यूट्यूबर व्यक्ति अपने ओला स्कूटर को काफी ऊंची पहाड़ो तक चढ़ाने का प्रयास किया और वह सफल भी रहा।
जानें कैसे चढ़ा डाला इतनी ऊंची पहाड़
इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने ओला स्कूटर को पहाड़ों पर चढ़ाने का कारनामा कर दिखाया है। स्कूटर को सबसे पहले बंदे ने नॉर्मल eco mode पर चालाना शुरू किया और आगे का फिर कारनामा देखिए।
जहां एक तरफ टर्निंग की पास दूसरे पावरफुल बाइक्स ऊपर नहीं चढ़ पा रहे थें वहीं ओला ने यह कारनामा चुटकियों में इको मोड पर ही कर दिखाया जब इसकी स्पीड 15kmph की थी। इसका एक और भी कारण था लोग टर्निंग मोड़ को नजदीक से चढ़ाने की कोशिश कर रहे थें। लेकिन इस शख्स ने समझदारी और सूझ बुझ के साथ टर्निंग को दूर से घेरा बनाया ताकि आसानी से ऊपर जा सके।
इस पहाड़ी के ऊपर किया गया है एक्सपेरिमेंट
इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस चैनल का नाम Dr Gadget है। इस वीडियो में ओला के स्कूटर को कांकड़ें छत्तीसगढ़ के गढ़ियों पहाड़ के उपर चढ़ा कर दिखाया गया है। क्या यह इतनी ऊंची हील पर चढ़ पाती है या नहीं और एक्सपेरिमेंट सक्सेसफुल भी होता है। यह पढ़ें:👉 200km रेंज, 140 Km/H की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च होने जा रही है नई इलेक्ट्रिक बाइक
नॉर्मल मोड पर किया गया ये कारनामा
हालांकि जब इस स्कूटर को व्यक्ति चढ़ा रहा था लोगों की निगाहें इन पर थी की क्या ये बैटरी वाली स्कूटर ये कारनामा कर दिखाएगी। चारों तरफ व्यू प्वाइंट को एक्सप्लोर करते हुए स्कूटर को फाइनली ऊंचाइयों तक पहुंचा ही डाला। चढ़ाते वक्त राइडर ने फुल थ्रोटल का इस्तेमाल किया था। और यह पूरा कारनामा नॉर्मल mode पर ही तय किया गया। यह पढ़ें:👉 ओला के 2022 मॉडल और 2023 मॉडल में क्या है अंतर, क्लिक कर जानें
Watch Video:
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 सिर्फ 35,000 रुपये में पेट्रोल का झंझट खत्म, 90 सेकंड में बैटरी होगी फुल चार्ज