अब 15 मिनट में चार्ज कर सकेंगे Ola Scooter

By: Ecovahan

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी फिल्हाल अपने बिजनेस को विस्तार करने में लगी हुए हैं. क्योंकि इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड ईवी मार्केट में सबसे ज्यादा है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

कंपनी इन दिनों एक्सपीरियंस सेंटर और हाइपर चार्जिंग स्टेशन खोलने के अलावा कई सारे बिजनेस मॉडल पर काम कर रही है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

Ola ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि कंपनी बहुत जल्द ही 100 हाइपरचार्ज इंस्टॉल करने का फैसला किया है। 

Flight Path

यह हाइपरचार्ज सिलीकान सिटी बेंगलुरू में खुलने वाली है क्योंकि इस कंपनी का मुख्यालय भी यही शहर में स्थित है। 

मौजूदा समय में OLA S1, OLA S1 Pro कस्टमर्स के लिए हाइपरचार्ज का इस्तेमाल करना एकदम मुफ्त है। 

कंपनी के दावे अनुसार हाइपरचार्ज शहर के विभिन्न कोने में स्थापित होंगे जिनकी हर की एक दूसरे से दूरी 15 मिनट की दूरी पर होंगे। 

हाइपरचार्ज सर्विस Ola S1, Ola S1 Pro के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन OLA S1 Air कस्टमर्स को AC चार्जिंग के जरिए ही चार्ज कर सकते हैं. 

OLA S1 Air के साथ 500 वॉट का पोर्टेबल चार्जर दिया जाएगा. दोनों ही यूनिट्स स्लो चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. 

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke