Yamaha ने Hero XPulse 200 की टक्कर में Crosser 150 एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने इसे अभी ब्राजील में लॉन्च किया है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में उतारा जा सकता है.
Yamaha Crosser 150 में नए अपडेट में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ फ्रंट में एक बिल्कुल नए एलईडी हेडलैम्प का उपयोग शामिल है.
बाइक में 149cc का 2-वाल्व इंजन भी मिलता है. यह इंजन 12.2bhp की पावर और 12.74Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. एक चीज जो इसे काफी स्पेशल बनाती है,
बाइक में 19 का रियर और 17 इंच का फ्रंट स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन दिया गया है. यह बाइकमेट्ज़ेलर टूरेंस ड्यूल परपज वाले टायर के साथ आते हैं
बाइक को मुख्य रूप से दो वेरिएंट Z और S में पेश किया गया है. हालांकि भारतीय बाजार के लिए जल्द ही इसकी घोषणा किए जाने की संभावना नहीं है
अपने इंजन और प्लेसमेंट के मामले में यह Hero Xpulse 200 को टक्कर दे सकता था, जो भारत में बिकने वाल सबसे छोटी एडवेंचर बाइक है.