ओला खरीददारों को 19 हजार रुपए लौटाएगी Ola कंपनी, जानें क्यों

By: Ecovahan

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के चार्जर के लिए कस्टमर्स से एक्स्ट्रा पैसे लिए थे और अब कंपनी को ये सारे पैसे कस्टमर्स को लौटाने होंगे। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

कंपनी में ट्वीट कर यह कन्फर्म किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी लगभग 1 लाख कस्टमर्स को चार्जर का पैसा रिफंड करना है जो करीब 130 करोड़ रुपये होते है।  

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इस लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने 1 अप्रैल, 2023 से पहले Ola S1 Pro के साथ चार्जर खरीदा था. 

Dashed Trail

आपको बता दे कम्पनी रिफंड अमाउंट के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन इस फैसले से ओला कस्टमर्स को 9,000 से 19,000 रुपये तक का रिफंड मिल सकता है 

 इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी और टीवीएस मोटर कंपनी का नाम शामिल है जो लोगो से एक्स्ट्रा एक्सेसरीज के नाम पर पैसे वसूल रही थी।

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke