इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से बुजुर्ग की मौत, इस कंपनी ने ग्राहकों से वापस मांगी अपनी गाड़ियां

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं के बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Pure EV ने ग्राहकों से अपने स्कूटर वापस मंगाने के लिए रिकॉल किया है.

प्योर EV इंडिया ETrance, EPluto और ETryst जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है

तेलंगाना और तमिलनाडु में कई आग की घटनाओं के बीच अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की लगभग 2,000 इकाइयों को वापस बुला लिया है.

हैदराबाद के पास निजामाबाद में गुरुवार को प्योर ईवी स्कूटर की बैटरी में से एक में आग लग गई. इस घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आग उस वक्त लगी जब इसे घर में चार्ज किया जा रहा था. इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल होने की सूचना है.

इसके बाद प्योर ईवी ने इस घटना पर खेद जताया और एक्शन लेते हुए ये रिकॉल जारी किया.

रिकॉल की गई इकाइयों में ETrance+ और EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.