TVS iQube ग्राहकों को मिलेगा 9,450 रुपए का रिफण्ड

By: Ecovahan

EV कम्पनी के ऊपर सरकार ने कई करोड़ का जुर्माना लगाया है क्योंकि ये सारे कंपनिया गलत तरीके से सब्सिडी का पैसा लोगो को दिला रही थी। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

दरअसल, सरकार ने स्कूटर की कीमत डेढ़ लाख रुपए के अंदर रखने को कहा था और अगर कंपनियां चार्जर जोड़तीं तो कीमत ज्यादा होती और उन्हें सरकारी सब्सिडी नहीं मिल पाती।  

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

कम्पनी अपने उन ग्राहक की यह पैसा रिफंड करने वाली है जिसे चार्जर के लिए अलग से पैसे दिए थे। 

ऐसे में हर ग्राहक जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ चार्जर के अलग से पैसे दिए थे कम्पनी उन्हे 9500 रुपए का भुगतान करने जा रही है। 

इसके लिए कंपनी अलग से एक स्कीम गुडविल बेनिफिट स्कीम Good Will Benefit Scheme की घोषणा कर दी है।  

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke