भारत के टू व्हीलर (Two Wheelers) सेक्टर में 125 सीसी सेगमेंट का स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) अपने स्पोर्टी और आकर्षक लुक के लिए खूब पसंद किया जा रहा है

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) में आपको तेज रफ्तार के साथ ही आकर्षक डिजाइन देखने को मिल जाता है।

इस स्कूटर के पांच वेरिएंट कंपनी ने भारतीय मार्केट में पेश किए हैं। कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी इंजन लगाया है।

यह इंजन 10.2 पीएस की मैक्सिमम पावर (Maximum Power) के साथ ही 10.8 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है।

कंपनी दावा करती है कि टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) को एक लीटर पेट्रोल में 56.23 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है।

इस स्कूटर में प्राप्त हो रहे माइलेज (Mileage) को ARAI ने प्रमाणित किया हुआ है।

इस स्कूटर को कंपनी ने भारतीय बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹77,106 के साथ पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹89,211 तक जाती है।