90 Km रेंज और ₹65,899 की कीमत के साथ इस Electric Scooter ने मचाया तहलका

By: Ecovahan

आने वाले समय में भारत के बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक से चलने वाली टू व्हीलर वाहन होने वाली है।  

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक एवरेज होने वाली है क्योंकि इसमें सिंगल चार्ज पर कंपनी की ओर से 90km की रेंज को लेकर के दावा किया जाता है।  

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hayasa Ira इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी की ओर से 60V/26Ah की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन के बैटरी पैक दी जाती है।  

इसके साथ में ही आपको बीएलडीसी तकनीक पर आधारित 250 वाट की मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है। जो कि आपको एक ठीक-ठाक पिक टॉर्क प्रोड्यूस करके देती है। 

इसमें आपको एक एवरेज टॉप स्पीड मिलती है जो 25km/hr की होने वाली है। 

खरीदने के लिए करीब ₹65,899 के आसपास की एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी। 

Dashed Trail

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke