OMG! अब कम खर्च में चार्ज होंगे Electric गाड़ियाँ, हर घर को मिलेगा अलग EV मीटर

केंद्र और राज्य सरकार लगातार दोनों मिलकर बढ़ते प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ईवी इंडस्ट्री को काफी ज्यादा प्रमोट कर रही है। धीरे-धीरे ब्लॉक इलेक्ट्रिक ट्विंकल की तरफ दिलचस्पी दिखाने लगे हैं और मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स भी देखने को मिलने लगी है। आज मैं इस पोस्ट में एक सरकारी योजना के बारे में बात करने वाला हूं। जिनके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है उनके लिए यह काम की खबर है यह कहे कि उनके लाए यह एक अच्छी खबर है।

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की लगता होगी कम

आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited) यानी महावितरण जल्द ही महाराष्ट्र में एक नई सेवा शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक चार्जिंग करने के लिए अलग से मीटर स्टॉल करने का काम किया जाना है।

electric-vehicle-charging-cost-india

वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने बिजली कीमत घरेलू बिजली खपत की दर से कम होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग मीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। घरेलू बिजली खपत के लिए अलग मीटर होगा। यह पढ़ें:👉 महज ₹19 के चार्ज पर चलेगी 140 Km, आम आदमी के लिए बेहद अफोर्डेबल

महाराष्ट्र सरकार ने की है यह खास पहल

राज सरकार ने अपने राज्य में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी योजना लाई है। रोज-रोज भर्ती डीजल और पेट्रोल की कीमतों से उतार-चढ़ाव से परेशान होकर लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल को अब काफी बिजली बिल के साथ चार्ज कर सकेंगे।

महावितरण’ के घरेलू विद्युत दर के अनुसार 0 से 100 यूनिट के लिए 4.41 रुपये प्रति माह, 101 से 300 यूनिट के लिए 9.64 रुपये और 301 से 500 यूनिट के लिए 13.61 रुपये प्रति माह है। कंपनी ने ‘ईवी’ चार्ज करने के लिए बिजली की दर 6 रुपये 8 पैसे प्रति यूनिट तय की है। यह पढ़ें:👉 530 Km रेंज वाली Volvo इलेक्ट्रिक कार! टॉप स्पीड मिलेगा 180 Kmph

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment