TATA Stryder Zeeta Electric Bicycle: इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की भी डिमांड भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी एक कम खर्चीला इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपकी काफी हद तक मदद करेगा। टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की कंपनी स्ट्राइडर ने जीटा रेंज की नई इलेक्ट्रिक साइकिल को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल…
टाटा ने अपने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खास करके राइडर्स के लिए तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम स्ट्राइडर जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को शानदार स्पेसिफिकेशन और कम कीमत के साथ लांच किया गया है। इस साइकिल का मॉडल जीटा इलेक्ट्रिक बाइक को अपग्रेड कर बनाया गया है।
हाई एफिशिएंसी वाला इलेक्ट्रिक साइकिल
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हाई एफिशिएंसी वाला 36V/6 Ah का बैटरी पैक दिया गया है। P बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह 216 wh की कुल एनर्जी कैपेसिटी को स्टोर करता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह पढ़ें:👉 बिना हेलमेट और DL के साथ चलाएं यह ई-स्कूटर, मात्र 999 में होगी बुकिंग
मात्र 10 पैसे में चलेगी 1KM
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में प्रोडक्शन स्टील हार्ड टेल फ्रेम किया गया है। यह साइकिल हर तरह के एरिया में बेहतर परफॉर्मेंस करने के लिए रेडी है। कंपनी का दावा है कि इस साइकिल को आप मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर की खर्चे में चला सकते हैं। इसे खरीदने के बाद लोगों की तगड़ी सेविंग होगी और यह इलेक्ट्रिक साइकिल बच्चे बूढ़े या जवान या फिर हो लड़कियां हर तबके के लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पढ़ें:👉 100 Km रेंज के साथ भारत में धूम मचा रही है ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत होगी बजट में फिट
क्या होगी साइकिल की कीमत
Striderjita Plus स्ट्राइडर जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लॉन्च के समय ₹26995 बताई जा रही है। लेकिन यह कीमत कुछ लिमिटेड कस्टमर्स के लिए ही रखी गई है। बाद में इसकी कीमतों में ₹6000 का इजाफा किया जाएगा। यह पढ़ें:👉 10 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 1200 किमी: टोयटा की शानदार पेशकश
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 बारिश में भी सरपट दौड़ेगा यह Electric Scooter! सिंगल चार्ज में मिलेगी 165 किमी रेंज