सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का एक बेस्ट ऑप्शन है। आए दिन एक से बढ़कर एक चीजें हमें देखने को मिलती है जो काफी मजाकिया अंदाज में पेश की गई होती है। आपने कभी सोचा है की क्या आप अपने स्कूटर के ऊपर प्याज या आलू के भरे हुए 2 बोरे लादते हैं तो आपके ऊपर चालान भी हो सकता है। शायद ही ऐसा किसी ने सुना या देखा होगा।
आजकल सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट रील वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें ओला स्कूटर के उपर एक शख्स ने एक साथ 2 बोरी आलू प्याज लाद रखी है और एक पुलिस वाले उसे रोककर चालान से जुड़ी नियम समझाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल
क्या था इस वायरल reels वीडियो में..
जैसा की मैने आपको बताया एक Ola Scooter मालिक अपने इलेक्ट्रीक स्कूटर पर कई सारे आलू प्याज के बोरे लादकर ले जा रहा है। इसमें एक बोरा पीछे और 2 आगे रखा हुआ था। फिर तुरंत से एक ट्रैफिक पुलिस इस आदमी को रोकते हैं और उनसे बातचीत करने लगते हैं। दरअसल इस दौरान उससे कोई चालान नहीं वसूला गया है लेकिन पुलिस वाले इस स्थिति में लगाए जाने वाले चालान के बारे में उसे समझाते नजर आए। यह पढ़ें:👉 स्वदेशी कंपनी ने लॉन्च की रिमूवल बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिलेगी 100km की धांसू रेंज
क्या है चालना का नियम
यदि आप अपने प्राइवेट व्हीकल को इस तरह से कमर्शियल यूज के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो तो उसे ₹5000 रुपए का चालान देना पड़ सकता है। ट्रैफिक नियम के अनुसार आप प्राइवेट गाड़ी को सवारी गाड़ी के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यह पढ़ें:👉 187 Km रेंज के साथ यह Electric Bike लोगों को कर रहा है दीवाना! 2 घंटे में होगी फुल चार्ज
इस दौरान पहली बार आपसे 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का चालान लिया जा सकता है या फिर आपको 3 महीने की कैद हो सकती है। दुबारा ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो आपको 10000 रुपए तक चालान होगा। यह पढ़ें:👉 क्या सच में आ रही है Jio Electric Scooter! मात्र 17,000 की होगी कीमत
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 महज ₹19 के चार्ज पर चलेगी 140 Km, आम आदमी के लिए बेहद अफोर्डेबल