चीन की ईवी निर्माता हॉर्विन है जिसने कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में SK3 नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है.
हॉर्विन का दावा है कि सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 160 किमी तक चलाया जा सकता है और अलग से मिलने वाली बैटरी लगवाने पर ये रेंज बढ़कर 300 किमी तक पहुंच जाती है.
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिलहाल यूरोपीय मार्केट में पेश किया है और भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी थी.
पुराने मॉडल के मुकाबले 2022 हॉर्विन SK3 को मैक्सी स्कूटर जैसा बनाया गया है और इसके सभी पुर्जे भी इसी राह में बनाए गए हैं.
हॉर्विन ने नए SK3 को ना सिर्फ 300 किमी प्रति चार्ज तक शानदार रेंज दी है,
इन हाइटेक फीचर्स में फुल टीएफटी स्पीडोमीटर पैनल शामिल है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल भार 115 किग्रा है और ये 3.1 किलोवाट मोटर के साथ आता है.
2022 हॉर्विन SK3 को मिला 72 वी 36एएच लिथिसम-आयन बैटरी पैक कुल 6.2 किलोवाट ताकत बनाता है.