अभी के वक्त में देखा जाए तो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रचलन देखने को मिल रहा है। वही सभी लोग जो नई दो पहिया वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। उन सभी के माइंड में सबसे पहले इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन सामने आ रहे हैं। देखा जाए तो उनके के लिए और हर किसी के लिए सही भी है।
क्योंकि जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा है। उससे छुटकारा पाने का इलेक्ट्रिक वाहन सबसे बड़ा साधन है। इसी कड़ी में भारतीय बाजार में अभी के समय में दो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। तो जानते है इन दोनो के बारे में।
क्या है दोनो में खास
मार्केट में Ola S1 Air और Ather 450S दोनो की डिमांड सबसे ज्यादा पीक पे देखने को मिल रही है। Ola S1 Air में आपको सिंगल चार्ज पे करीब 125km की रेंज जबकि Ather 450S में सिंगल चार्ज पे 115km की रेंज मिलती है। वही बैटरी कैपेसिटी में Ola पे 3kwh की लीथियम आयन की जबकि Ather में 3.2kwh की बैटरी पैक मिलती है। डिजाइनिंग के मामले में दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप में काफी खाश दी गई है। दोनो किसी स्पोर्ट्स स्कूटर की तरह दिखते है।
फीचर्स में कौन है बेस्ट
Ola S1 Air में मिलने वाली फीचर्स पे ध्यान दे तो इसमें आपको टीएफटी स्क्रीन, नेविगेशन, जीपीएस, एलईडी लाइट, 23 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी, मोनो शॉक अब्सोर्वर, यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट बटन, एंटी थेफ्ट अलार्म के अलाव और कई फीचर्स आपको दिया जाता है। वही Ather 450S में भी कुछ हद तक यही फीचर्स देखने को मिल जाती है। वही ब्रेकिंग सिस्टम पे ध्यान दे तो आपको ओला में ड्रम ब्रेक जबकि Ather में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
क्या होने वाला है कीमत
अब बात करते है की इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी होने वाली है। Ola S1 Air को खरीदने के लिए करीब ₹1.1 लाख की एक्सशोरूम कीमत जबकि Ather 450S की करीब ₹1.15 लाख की एक्सशोरूम कीमत होने वाली है। वही अब देखा जाए की दोनो में से कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना बेस्ट होगा। तो मेरे हिसाब से दोनो में से इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है।