अगर आप भी अपने पुराने पेट्रोल व्हीकल को पर्यावरण अनुकूल या कहे की इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करवाना चाहते है तो यह आपके लिए काम की खबर है। इस खबर को जानना हर किसी को जरूरी है क्योंकि हर कोई अपने पुराने व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाना चाहते है।
इस पोस्ट में मुंबई की EV स्टार्ट-अप GoGoA1 के बारे में बात करने वाले है जिसने रेट्रोफिटमेंट ईवी किट को लॉन्च किया है। इस कीट के सहारे आप 50 से ज्यादा टू-व्हील मॉडल्स को ईवी में डिजाइन कर सकते है। और इस ईवी कन्वर्जन kit को RTO से अप्रूवल भी मिल गया है जो काफी अच्छी है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जैसे ब्रांडों 45 से अधिक मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा होंडा एक्टिवा स्कूटर के 5 वैरिएंट को भी EV में कन्वर्ट किया जा सकता है।
इसकी कीमत और कहा से करे बुक
अगर आप अपने पुराने व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप GoGoA1के इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट का इस्तेमाल कर सकते है। इस कीट में आपको लंबी बैटरी लाइफ और आसान इंस्टॉलेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है जिसे इसे किसी में व्हीकल में सेट करना आसान होता है। कंपनी का दावा है कि उसके पास किट और कंपोनेंट्स के 50 से अधिक पेटेंट डिजाइन हैं, जो आने वाले समय में पेश किए जाएंगे।
अगर आप इस किट के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या फिर कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Website Link: https://gogoa1.com/
इन गाड़ियों में लग सकेगी EV कन्वर्जन किट
इस किट को स्प्लेंडर, स्प्लेंडर I-स्मार्ट, स्प्लेंडर+XTEC, स्प्लेंडर+ IBS i3s, स्प्लेंडर प्रो, स्प्लेंडर+, सुपर स्प्लेंडर, पेशन प्लस, पेशन प्रो, पेशन प्रो 110, पेशन प्रो i3s, पेशन XTEC, HF 100, HF डॉन, HF डिलक्स, HF डिलक्स ECO, HF डिलक्स i3s, CD डॉन, CD डॉन STD, CD डिलक्स, CD110 ड्रीम, एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200T/S, एक्सट्रीम 160R, एक्सट्रीम 200S, ग्लैमर, ग्लैमर XTEC, ग्लैमर FI, अचीवर, CBZ, एक्सट्रीम CBZ, हंक, करिज्मा, शाइन, SP125, यूनिकॉर्न, हॉर्नेट 2.0, CBR 150, ड्रीम युगा, CBF, स्टनर, ड्रीम नियो, लीवो, CB350, CB हॉर्नेट 160 R और एक्सब्लेड और CB यूनिकॉर्न 160 में लगाया जा सकता है। इसके अलावा होंडा की एक्टिवा में भी ये किट लगाई जा सकती है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |