इन दिनों टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी चर्चा में है। कम्पनी ने हाल में ही सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X को लॉन्च किया था जिसकी लोगो ने जमकर बुकिंग की है।
कम्पनी के सीईओ ने हाल में ही लॉन्च किए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर यह घोषणा की है की इसकी डिलीवरी भी काफी जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में कंपनी के सीईओ ने हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो Ola Future Factory के सामने पहले S1X स्कूटर पर बैठे हैं।
भावेश अग्रवाल ने शेयर की Ola S1X की तस्वीर
कंपनी के सीईओ ने हाल में ही अपने ट्विटर अकाउंट ( अब नाम X रखा गया है) पर उन्होंने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ” पहला तैयार S1X !! मुझे ऐसा लगता है की सारे S1 प्रोडक्ट्स मुझे यह डिज़ाइन सबसे ज़्यादा पसंद है। (“The first S1X off the line!! I think I like this design the most amongst all our S1 products.”)
यह पढ़ें: Tata Nexon Ev से उठ गया पर्दा! सिंगल चार्ज पे मिलेगी 465km की रेंज! कीमत मात्र इतना
इसमें सीईओ भाविश अपनी टीम के साथ एक सफ़ेद Ola S1X पर बैठे है। अगर डिजाइन की बात करे तो यह बिल्कुल और स्कूटर की तरह ही इसकी डिजाइन है। इस स्कूटर का बेस वेरिएंट का वजन 101 किग्रा है और इसके साथ कंपनी 350 वॉट का एक चार्जर भी देती है।
यह पढ़ें: Odysse ने मार्केट में उतारा 150km रेंज के साथ एक और तडकता-भड़कता इलेक्ट्रिक स्कूटर..
कीमत है इतनी
Ola इलेक्ट्रिक्स ने S1X को तीन वैरिएंट्स के साथ ₹ 79,999 के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लांच किया। 3 kWh वाली बैटरी वाले मॉडल की कीमत अब ₹ 89,999 है। जिस S1X मॉडल का इंट्रोडक्ट्री प्राइस ₹99,999 था अब उसकी कीमत ₹1,09,999 है।
यह पढ़ें: ओला ने लगाई अबतक की सबसे बड़ी सेंध! सिंगापुर की इस कंपनी ने ओला में निवेश कर डाले ₹1,101 करोड़
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |