भारत के हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की जारी प्री-सीरीज फंडिंग के तहत 2.6 मिलियन डॉलर के स्ट्रेटेजिक राउंड को पूरा कर लिया है.

कंपनी 2021 में सड़कों पर दौड़ रही 6200 से ज्यादा स्कूटर्स के साथ 105 रिटेल कॉन्टेक्ट सेंटर बनाने की उपलब्धि हासिल करने में सफल रही है.

कंपनी ने अपने प्रमुख प्रॉडक्ट हॉप ऑक्सो के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, जो एक आने वाली मॉर्डन इलेक्ट्रिक मोटरबाइक है.

#OXOSNEAKPEEK प्रोग्राम के तहत, कंपनी ने 14 राज्यों में 75,000 किमी रोड टेस्ट पूरा कर लिया है और अब इसके कमर्शियल प्रॉडक्शन के लिए कमर कस रही है.

हॉप ऑक्सो ने बैटरी के लिए एआईएस 156 समेत एआईआई में सभी टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल  में 100 किमी / घंटा तक की टॉप स्पीड हो सकती है और एक बार चार्ज करने पर 160 किमी तक की दूरी तय कर सकती है.

सामान्य यूजर ग्रुप की जरूरतों को पूरा करने के अलावा, हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिवेलप कर रही हैं. आंतरिक रूप से इसे हॉप लाइफ 2.0 नाम दिया गया है.

आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्रों और फोर्ब्स 30 अंडर 30 केतन मेहता (सीईओ), निखिल भाटिया (सीओओ) और राहिल गुप्ता (सीटीओ) द्वारा स्थापित हॉप में वर्तमान में 140 लोगों की एक मजबूत टीम काम कर रही है.