आज ईवी इंडस्ट्री के हमारे देश के साथ दुनियाभर के लोग इसके तरफ आकर्षित हो रहे है। लोगो का मानना है की इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल उन्हें रोज-रोज के petrol खर्चे से बचाता है। सबसे खास बात इसकी यह है कि ICE इंजन के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चलाना सस्ता पड़ता है और साथ ही ये पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। ऐसे में आज इस पोस्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग से जुड़ी एक फैक्ट लेकर आया हूं जिसे जानना हर भारतीयों के लिए जरूरी है। इसके अलावा अगर आप भी एक ईवी यूजर है तो यह जानना और ज्यादा जरूरी है।
सस्ती इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में तीसरे नंबर पर भारत
हाल में ही हुए एक रिसर्च से पता चला है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे किफायती देश है। ऑस्ट्रेलिया स्थित एग्रीगेटर कम्पेयर द मार्केट की स्टडी के अनुसार, अर्जेंटीना, मलेशिया और भारत इलेक्ट्रिक चार्जिंग के मामले में दुनिया के तीन सबसे किफायती देश हैं, जबकि डेनमार्क, इटली और जर्मनी सबसे महंगे.
इस रिसर्च में दुनिया भर के 50 अलग-अलग देशों में Hyundai Kona EV की चार्जिंग की लागत की तुलना की गई और प्रति 100 किमी ड्राइविंग में इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की लागत के आधार पर उन्हें रैंक किया गया।
यह पढ़ें: Okaya की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में आज भी है दबदबा! जाने डिटेल्स
कौन से देश में आई कितनी लागत
रिसर्च के मुताबिक, भारत में Kona EV को पूरी तरह चार्ज करने की लागत 231 रुपये है, जो इसे तीसरा सबसे किफायती देश बनाता है जबकि अर्जेंटीना 113 रुपये के साथ सबसे किफायती वहीं मलेशिया 157 रुपये के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. किफायती ईवी चार्जिंग रेट्स की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, चीन और तुर्की ने भी जगह बनाई है।
यह पढ़ें: भारत के मोस्ट डिमांडिंग 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत और फीचर्स है कमाल के
यहां है सबसे ज्यादा चार्जिंग रेट
ईवी चार्जिंग के मामले में डेनमार्क और इटली सबसे महंगे देश हैं, जहां Hyundai Kona EV को फुल चार्ज करने में 1,823 रुपये का खर्च आता है. इन देशों के बाद जर्मनी, बेल्जियम, लिथुआनिया, ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड्स का नंबर आता है. स्टडी में पाया गया कि यूरोप इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के मामले में ज्यादा महंगा है, जबकि एशिया आम तौर पर सस्ता है।
यह पढ़ें: Ather मार्केट में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में! मार्केट में आ सकता है भूचाल
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |