TVS iQube Electric Scooter!
TVS मोटर कंपनी ने इस महीने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube पर भारतीय बाजार में भारी छूट दी है, कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार वे अपने TVS iQube के सभी वेरिएंट पर ₹10000 का तुरंत डिस्काउंट दे रहे हैं, और साथ ही उन्होंने ₹7500 का तुरंत कैशबैक भी दिया है, कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब तक तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिनमें iQube, iQube S, और iQube St भी हैं।
कितने में बदलेगी बैटरी?
एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के ओनर में मैं में ये सबसे बड़ा सवाल आता है की इसकी बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता है? TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh तक की IP67 पावर रेटिंग की बैटरी मिलती है जिसकी कंपनी तीन साल व 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है। ये बैटरी पैक NMC लिथियम-आयन होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में ₹56,600 रुपए से लेकर 70,700 रुपए तक का खर्चा आता है।
पेट्रोल+बैटरी दोनों से चलने वाला Scooter, मिलेगा तगड़ा माइलेज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
TVS iQube Electric Scooter में हमें कई फीचर्स देखने को मिलती हैं, जैसे कि 7 इंच टचस्क्रीन, क्लीन UI, वॉयस एसिस्टेंस, अलेक्सा एसिस्टेंस, ओटीए अपडेट, फास्ट चार्जिंग मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, 32 लीटर स्टोरेज, क्लाउड कनेक्टिविटी विकल्प, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स भी हैं।
280 Km रेंज के साथ अगले महीने लॉन्च हो रही Honda Activa Electric, जानें क्या है सच
Name of the Scooter | TVS iQube Electric Scooter |
रेंज | 140 किलोमीटर |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
कीमत | 1.25 लाख रुपये |
Official Website | Click Here |
सिंगल चार्ज पर मिलेगी 140 किलोमीटर की शानदार रेंज!
TVS मोटर कंपनी ने यह भी कहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100% चार्ज करने का खर्च केवल 19 रुपए है, जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 110-140 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, जबकि पेट्रोल से चलने वाले इंजन की माइलेज केवल 50 से 70 किलोमीटर ही होता है।
Hero Splendor उतरने जा रही इलेक्ट्रिक अवतार में! जान ले रेंज और फीचर्स
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |