करीब ढाई साल के इंतजार के बाद कावासाकी (Kawasaki) ने एक बार फिर भारत में अपनी बाइक निंजा 400 को लॉन्च कर दिया है
कावासाकी ने निंजा 400 को कुछ दिन पहले ही वैश्विक बाजार में उतारा था और अब यह भारतीय बाजार (Indian market) में भी उपलब्ध हो चुकी है.
कम्पनी ने कहा कि बाइक को काफी अपडेट किया गया है. दरअसल, पहले यह बाइक अप्रैल, 2020 में लागू हुए BS6 उत्सर्जन मापदंड के अनुसार नहीं थी.
कंपनी के अनुसार, पिछले मॉडल के मुकाबले नए मॉडल को काफी अपडेट किया गया है. इससे यह बाइक और भी ज्यादा धांसू और बेहतरीन दिख रही है.
बाइक को पावर देने के लिए इसमें 399 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरलल ट्विन मोटर इंजन लगा है. यह इंजन छह स्पीड गिरयबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है.
इसके साथ ही, ड्युअल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
कावासाकी निंजा 400 का मुकाबला भारतीय बाजार में फिलहाल किसी से नहीं है, फिर भी इसे KTM RC 390 से टक्कर मिलने की उम्मीद है.
कावासाकी (kawasaki) ने इसे 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा है.
Learn more
Visit Site