बढ़ते प्रदूषण के समस्या समाधान करने के लिए लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री का मार्केट बिल्कुल एक नया मार्केट है इसलिए पुराने कंपनियों के साथ-साथ नए-नए स्टार्टअप कंपनियां भी इसमें बेहतर परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने में लगी हुई है उनकी पकड़ भी इस सेक्टर में बना रहे।
आज बात करने वाले है जर्मन स्टार्टअप कंपनी Naon के बारे में जिसने तेजी से बढ़ते ईवी की डिमांड को देखते हुए Lucky नाम से एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट बेस वेरिएंट और प्रीमियम वैरिएंट में लॉन्च किया है।
Naon Lucky Electric Scooter
कंपनी का कहना है कि Lucy को लैटिन नाम लूसियस से लिया गया है, जिसका मतलब “प्रकाश” होता है। कंपनी इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी विस्तार से बात है।
कम्पनी इस Naon Lucy electric scooter को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें से पहला लो-पावर L1e मॉडल और एक हाई-पावर मॉडल L3e नाम से पेश किया है। Le1 लो-पावर मॉडल होगा, जिसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा बताई गई है। वहीं, Le3 मॉडल की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी।
यह पढ़ें:👉 ओकीनावा की अबतक की धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट आई सामने! 120km से अधिक की रेंज
बैटरी, पावर और परफॉर्मेंस
इस स्कूटर के फ्लोरबोर्ड के नीचे एक 5.2kWh यूनिट दिया गया है। इसके साथ एक हब मोटर है, जो मैक्सिमम 7kW पावर और 200Nm टॉर्क आउटपुट दे सकती। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर बैटरी मैक्सिमम 160 किमी तक की रेंज दे सकती है।
अगर परफॉर्मेंस की बात करे तो बेहतर परफॉर्मेंस करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हल्का एल्यूमीनियम फ्रेम है और इसमें ABS डिस्क ब्रेक सिस्टम से भी जोड़ा गया है।
यह पढ़ें:👉 Ola मचाने जा रही है तहलका! 300km से अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को करेगी लॉन्च
कीमत और बैटरी
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी ने लो-पावर L1e मॉडल की कीमत करीब 5,500 यूरो (लगभग 4.90 लाख रुपये) से शुरू होगी। वहीं, एक हाई-पावर मॉडल L3e है जिसकी कीमत करीब 7,500 यूरो (करीब 6.67 लाख रुपये) से शुरू होती है।
कम्पनी के द्वारा दिया गया जानकारी के मुताबिक यह कीमत बिना बैटरी का है। ग्राहकों को 2 बैटरी खरीदने या किराए पर लेने के ऑप्शन भी मिलेंगे, जिसमें एक्स्ट्रा कीमत पर या तो दो बैटरी खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं।
यह पढ़ें:👉 इस दिवाली घर लाए Tata Tiago Ev मात्र 16,617 रुपए कीमत पर…
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |