हमारे देश के लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ काफी जल्दी आकर्षित हो रहे है।।इसे देखते हुए कंपनिया नॉर्मल वाहन से लेकर स्पोर्ट्स कार तक लॉन्च कर रहे है। आज इस पोस्ट में एमजी मोटर्स द्वारा लॉन्च एक स्पोर्ट्स कार के बारे में बात करने वाले जिसका लुक देखा हर कोई दंग है। यह स्पोर्ट्स कार को अच्छी फीचर्स और तगड़ी रेंज के साथ लॉन्च किया गया है। और इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार का नाम MG Cyberster है।
MG Cyberster Electric Sports car
एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कर को टीवी सेक्टर में लॉन्च कर तहलका मचा दी है। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी कम्पनी ने काफी शानदार तरुकेसे पेश किया है। यह एक ऐसे इलेक्ट्रिक भारत कर है जो हर युवा को काफी ज्यादा पसंद भी आने वाला है।
इससे पहले में mg motors ने अपने छोटू इलेक्ट्रिक कार MG COMET EV को लॉन्च कर रखा है जो ईवी मार्केट में धूम मचा रही है।
एमजी मोटर्स ने लॉन्च कि है एक इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर भी
इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में करीब 230 किलोमीटर की रेंज आसानी से कवर कर सकते हैं। यह कार 3.3kW AC चार्जर के साथ आ सकती है जो लगभग 7 घंटे में कार को फुल चार्ज कर सकती है। सबसे गलत बात कि इसमें फास्ट चार्जर ऑप्शन दिया ही नहीं गया है।
इसके अलावा कंपनी ने नए स्पोर्ट कार को ग्लेमर एडिशन, स्टाइल एडिशन और पायनियर एडिशन में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में 77kWh की बैटरी दी गई है जो 536bhp की डुअल मोटर सेटअप के साथ आती है और 725Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।
कीमत क्या होगी नए स्पोर्ट कार की
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की कीमत 3,19,900 चीनी युआन (लगभग 36 लाख 95 हजार 207 रुपये) है। इस कार की लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1913mm और व्हीलबेस 2690mm है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |